महान समाज सुधारक एवं परोपकारी कर्मवीर डॉ. #भाऊराव पाटिलको उनकी जयंती पर नमन। उन्होंने महसूस किया कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का एक महत्वपूर्ण साधन है। उनके अनुसार, जब तक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता तक नहीं पहुँचेगी, तब तक देश प्रगति नहीं कर सकता।
#भाऊराव पाटिल #डॉ बाबासाहेब आंबेडकर #फुले शाहू अंबेडकर
