मेरा मन तुम्हारी आँखों से बातें करता था मेरी ज़िंदगी एक ही नज़र में सिमट गई थी तुम एक तरफ़ खड़े थे तुम मेरी दुनिया बन गए थे। आँखों से निकला प्यार बिना शब्दों के उकेरी गई एक कविता दिन भर मेरी आँखें तुम्हें ढूँढ़ती हैं। खामोशी में भी, हम बातें करते हैं खामोशी हमारे प्यार की भाषा है समझने के लिए एक नज़र ही काफ़ी है मन आपस में मिल जाते हैं। मेरा मन तुम्हारी यादों से भर जाता है बरसात की कविता की तरह मुस्कुराता है छोटे-छोटे शब्दों में भी अपार खुशी यही मेरे प्यार का सच्चा एहसास है। भले ही तुम चले गए हो तुम उन पलों में भी ज़िंदा हो जब तुम नहीं होते तुम्हारी परछाई मेरे सपनों में आती है तुम हमेशा मुझमें रहते हो
My heart used to talk to your eyes #in #my #life was confined to a single glance You were standing aside you became my world. The love that came out of your eyes, a poem engraved without words My eyes search for you all day long. Even in silence, we talk. Silence is the language of our love. One glance is enough to understand. Our hearts come together. My heart is filled with your memories. It smiles like a poem of rain Infinite happiness even in small words. This is the true feeling of my love. Even though you are gone, you are alive even in those moments when you are not there. Your shadow comes in my dreams. You always remain in me.

00:15