Brahma ji ka Pehla Prashn
जब सृष्टि की शुरुआत हुई, तब ब्रह्मा जी ने सबसे पहले आँखें खोलीं — चारों ओर केवल जल था।
उन्होंने पूछा — “मैं कौन हूँ? मुझे किसने बनाया?”
उत्तर आया — “तपस्!” — यानी तपस्या करो।
हजारों वर्षों की तपस्या के बाद ब्रह्मा जी को भगवान विष्णु के दर्शन हुए।
विष्णु जी ने कहा — “हे ब्रह्मा, तुम मेरे ही अंश हो, सृष्टि की रचना तुम्हारा कार्य है।”
यहीं से शुरू हुई सृष्टि की अद्भुत यात्रा — जहाँ हर आत्मा उस परम सत्य से जुड़ी है।
हर कथा हमें यही सिखाती है — ज्ञान और तप ही सृष्टि का आरंभ हैं।
जय श्री हरि। जुड़िए Hare Krishna Bhakti Vibes के साथ — हर दिन भक्ति और ज्ञान के संग।
##viral #भक्ति #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🕉️सनातन धर्म🚩 #🙏जयश्रीकृष्ण🙏
00:40
