शाहरुख़ ख़ान बने अरबपति क्लब का हिस्सा ✨💰
बॉलीवुड के "किंग खान" शाहरुख़ ख़ान अब दुनिया के सबसे अमीर सितारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
👉 रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उनकी कुल संपत्ति लगभग 1.4 अरब डॉलर (करीब 12,500 करोड़ रुपए) आँकी गई है।
👉 इस उपलब्धि के साथ ही शाहरुख़ अब हॉलीवुड और इंटरनेशनल स्टार्स जैसे अर्नॉल्ड श्वार्ज़नेगर, रिहाना, टाइगर वुड्स और टेलर स्विफ़्ट जैसी हस्तियों की कतार में आ गए हैं।
👉 30 साल से ज़्यादा समय से फ़िल्मों में राज करने वाले शाहरुख़ आज सिर्फ़ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर और क्रिकेट टीम के मालिक भी हैं।
🎬 "किंग ऑफ़ रोमांस" से लेकर दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में जगह बनाना, वाक़ई शाहरुख़ की मेहनत और लगन का नतीजा है।
❤️ अगर आप भी शाहरुख़ ख़ान के फैन हैं तो कमेंट में लिखें – "I Love SRK"
---
#ShahRukhKhan #KingKhan #Bollywood #SRK #ShahRukh #KingOfBollywood #ShahRukhKhanFans #BollywoodNews #📢2 अक्टूबर के अपडेट 📰 #🆕 ताजा अपडेट #🎬शाहरुख खान बेस्ट फिल्म❤ #📈 बिजनेस अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
