The Whispering Well – फुसफुसाता कुआँ
गाँव के बीचोंबीच एक सदियों पुराना कुआँ… जिसे लोग अपशकुन मानते थे।
रात में उससे किसी औरत की फुसफुसाहट आती—
“नीचे आओ… नीचे आओ…”
एक रात 28 वर्षीय किसान जिज्ञासा में वहाँ पहुँचा।
सन्नाटा… ठंडी हवा… और कुएँ के पानी में उसका चेहरा नहीं—
किसी और की लाल चमकती आँखें दिखीं।
अगले ही पल कुएँ से आया एक झोंका उसे अंदर खींचने लगा।
उसकी चीख गाँवभर में गूँज उठी।
सुबह सिर्फ़ उसकी चप्पलें मिलीं…
और पानी की सतह पर आज भी वही आँखें झिलमिला रही हैं।
#scary #bhoot #viral #horrorstory # realhorrorstory #fearfulstory #horror
00:57
