#वैज्ञानिक सतीश धवन जयंती हार्दिक शुभकामनाएं
सुप्रसिद्ध भारतीय रॉकेट वैज्ञानिक,के पूर्व अध्यक्ष, पद्म भूषण एवं पद्म विभूषण से सम्मानित “प्रो. सतीश धवन जी” की 105वीं जयंती पर सादर नमन। राष्ट्र की प्रगति और वैज्ञानिक उन्नति में आपका योगदान सदैव अमर रहेगा।
आपने भारत को अंतरिक्ष एवं विज्ञान जगत में सिरमौर बनाया। आपका दूरदर्शी नेतृत्व, अद्भुत शोध और अथक परिश्रम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा-दीप है।
#सतीश धवन जयंती #इसरो के पूर्व अध्यक्ष प्रो. सतीश धवन जी की जयंती पर कोटि नमन 🚀🙏🛰 #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #isro
