#मधुपुर न्यूज़
श्री श्री १०८ श्यामा काली पूजा समिति पथरचपटी वार्ड नंबर 20 बजरंगबली मंदिर प्रांगण में दिनांक 7/10/2025 को एक बैठक किया गया है और हर साल के भांति इस साल भी काली पूजा बहुत धूम धाम से मनाया जाएगा मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष अजय सिंह और उपाध्यक्ष मुकेश यादव (सोना) और सदस्य में विशाल दास,चंदन कुमार,सोमनाथ दास,विक्रम रवानी,मनोज दास,मन्नू दास,मुकेश पासवान,अमित वर्मा, विश्वनाथ वर्मा,मोना दा,उत्तम दास, रोहित दास,मुन्ना यादव सभी शामिल हुए
