चाय बनाने के बाद फेंकते हैं पत्तियां? इसका इस्तेमाल जान जाएंगे तो फेंकने से पहले 100 बार सोचेंगे
Don’t Throw Away Used Tea Leaves: भारत में चाय सिर्फ एक ड्रिंक नहीं बल्कि एक भावना है। सुबह की शुरुआत हो या ऑफिस के ब्रेक का वक्त, हर मौके पर एक कप चाय ताजगी और सुकून दोनों देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं इसकी बची हुई पत्ती में मौजूद टैनिन, एंटीऑक्सीडेंट और कैफीन जैसे तत्व कई घरेलू उपयोगों में असरदार साबित होते हैं।