भगवान ऐसे मामा सबको दें, भांजे की शादी में भरा 2 करोड़ का मायरा
राजस्थान के बीकानेर का शाही मायरा इन दिनों चर्चा में है. बीकानेर के नोखा में दो मामा ने मिलकर अपने भांजों की शादी के मायरे की रस्म में इतनी बड़ी रकम दी है कि देखने वालों का मुंह खुला का खुला रह गया, मायरे में 1 करोड़ 56 लाख की गड्डियां सीनियाला गांव के भंवर और जगदीश लेघा ने अपनी बहन मीरा के बच्चों की शादी में दी तो हर कोई दंग रह गया.
#राजस्थान
00:53
