तुम एक हकीकत हो।
💖💞💖💞💖
तुम एक हकीकत हो।
तुमको कल्पना के रंगों
से चित्रित किया है,
तुमको ख्वाब ,उम्मीद,
तमन्ना में सजाया है,
अगर कही हम मिल गए
तो बस एक परीचित
चेहरा होगा सामने ,
आंखें चेहरा देखती रहेगी ,
अनकही सब बातें वही थम जाएंगी,
ना कुछ कहना, ना कुछ सुनना
खामोशी प्रसर जाएंगी ,
बहुत सवालों के जवाब
'बिना' शब्दों में कह जाएंगे।
एक दूसरे की आंखों में
दिल की बातें पढ़ जाएंगे।
अनकही प्रेम कहानी में
थोड़ा जी जाएंगे।
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #🌙 गुड नाईट #🌷शुभ रविवार
