Hanuman Ji ka Amar Ashirwad
जब भगवान श्रीराम ने कहा — “हनुमान, तुम्हारा नाम तब तक अमर रहेगा जब तक मेरा नाम है,” तभी से हर युग में भक्त हनुमान का जयकारा गूंजता है 🙏
हनुमानजी केवल बल के देवता नहीं, बल्कि विनम्रता और सेवा के प्रतीक हैं।
जो सच्चे मन से “जय श्री राम” कहता है, उसके जीवन से भय स्वतः मिट जाता है।
सीख — सच्चा भक्त कभी अकेला नहीं होता।
जय बजरंगबली
#जयश्रीराम🚩🚩 #jay hanuman #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #भक्ति #🕉️सनातन धर्म🚩
00:34
