एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी के महानायक महामहिम मान्यवर कांशीराम साहब जी ने अपने समाज के लोगों को जगाने के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया था और कहां की बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी के मिशन को मैं यहां तक पहुंचाया हूं यदि आप लोग इसको आगे नहीं ले जा सकते तो इसे वहीं पर छोड़ देना ताकि आने वाली पीढ़ियां इसके बारे में कुछ समझ सके। नमो बुद्धाय जय भीम जय भारत जय ज्ञान जय विज्ञान जय संविधान जय बहुजन समाज जय सम्राट अशोक।
