#आद्य क्रांतिकारक वासुदेव बळवंत फडके जयंती
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सशस्त्र क्रांति का शंखनाद करने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानी “वासुदेव बलवंत फड़के जी” की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन !
वासुदेव बलवंत फड़के जी ने अपने साहस एवं संघर्षशीलता से स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी। उनका त्याग और वीरता सदैव आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा एवं स्वाभिमान के मार्ग पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करती रहेगी।
#🇮🇳 देशभक्ति #🎖️देश के जांबाज #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🇮🇳 हम है हिंदुस्तानी

