दिसंबर की तरह हम तेरे
दिल से निकल जाएंगे,
जैसे साल बदलता हैं
हम भी बदल जाएंगे।
तुम मेरी कब्र की मिट्टी
को कुरेदते फिरोगे,
हमकी तरह एक दिन तेरे
हाथों से निकल जाएंगे। #वक्त #मौसम #नया महीना 'दिसम्बर' #दिसम्बर #❤️जीवन की सीख #💞दिल की धड़कन
Naresh Singh_563

