#❤️Love You ज़िंदगी ❤️
*राह जहाँ तक जायेंगी राहगीर वहाँ तक जायेगा,*
तुम दरिया से क्या पूछ रहे
की नीर कहाँ तक जायेगा
खींच धनुष की डोर
निशाना साधो अपनी मंजिल का,
बाकी बाद में देखेंगे की तीर कहाँ तक जायेगा।
*उड़ान भर भरोसे की, मत सोच पंखों की हद,*
कदम बढ़ाओ साहस से, देखो आसमां कहाँ तक जायेगा।
✨
