#GodMorningMonday
#अन्नपूर्णामुहिम_किसानोंकेलिए वरदान
हरियाणा के हिसार जिले के खेदड़ गांव में भीषण बाढ़ से 5000 एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई थी। प्रशासनिक उदासीनता से निराश किसानों के लिए संत रामपाल जी महाराज की अन्नपूर्णा मुहिम वरदान साबित हुई। मात्र 24 घंटों में 44000 फीट पाइपलाइन, पांच 15 HP मोटरें, 600 मीटर बिजली केबल और अन्य राहत सामग्री पहुंचाई गई। 10-12 ट्रकों का काफिला करोड़ों रुपये की सहायता लेकर आया। ग्रामीणों ने संत जी को भगवान बताया।
अन्नपूर्णा मुहिम किसानों के लिए वरदान #ishwa
