सभी देश प्रेमियों को एशिया क्रिकेट कप में पाकिस्तानियों की बेरहमी से एक ही सीरीज में तीन बार कुटाई कर जीतने की बधाई हो।भारतीय टीम के कप्तान ने खूनी हाथों से ट्रोफी न लेकर देशप्रेमियों की विचारधारा को मजबूती दी है। हाँ ट्रोफ़ी को अपने ले गया जैसे उसके बाप की हो नीचता की है। हाँ जो लोग मैच का विरोध कर थे उनके विचार सही हो सकते हैं पर एक सवाल तो उठता है 2014 से पहले पाकिस्तानी आतंकी आये दिन निर्दोष लोगों की हत्या कर दिवाली मनाकर चले जाते। तब मैचों का और पाकिस्तान का विरोध इस कदर देखने को नहीं मिलता। ये तभी संभव हो सकता है जब आपके इरादे अच्छे हों। देश हमेशा मजबूत इरादों साथ देता है और आगे भी देता रहेगा जय हिन्द जय भारत 🙏🙏 #🏆Cricket-Asia Cup#एशिया कप स्पोर्ट्स#क्रिकेट#मैचअपडेट #KPNEWSHD#कंवरपाल प्रजापति ट्रेलर💥