देश को आजाद हुए भले ही 78 साल बीत गए हों लेकिन भारतीय किसान की हालत में आज भी खास सुधार नहीं हुआ। पहले साहूकारों का कर्ज नहीं चुका पाते आज बैंकों उनकी संपत्ति कुर्क कर ले रहे हैं। ऐसा ही हुआ यूपी के जालौन में जहां एक किसान ने बैंक से कर्ज लिया लेकिन न जीते जी वह उसे चुका पाया न उसके तीन बेटे। अंतत: बैंक ने उसकी संपत्ति कुर्क कर ली।
बैंक कर्ज़ का भुगतान न होने पर प्रशासन ने सोमवार को तीन सगे भाइयों की पैतृक संपत्ति को कुर्क कर लिया। दरअसल, पिता ने बैंक से कृषि कार्य के लिए लोन लिया था लेकिन, तय समय पर किस्तों का भुगतान न होने की वजह से राशि बढ़कर 18 लाख 15 हजार 385 रुपए पहुंच गई। इस दौरान पिता की मौत हो गई। प्रशासन ने नोटिस जारी होने के बाद कुर्की की कार्यवाही की गई है।
#⛈️दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश से बदला मौसम #🏫स्कूल बिल्डिंग गिरने से 65 बच्चे दबे 🚨 #😢दिग्गज BJP नेता का निधन #🗞️30 सितंबर के अपडेट 🔴
