#हनुमान_बेनीवाल के लगातार प्रयास के बाद रूस में दिवंगत हुए MBBS छात्र अजीत सिंह की पार्थिव देह भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय के संपर्क में है अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के निवासी दिवंगत छात्र अजीत सिंह चौधरी की पार्थिव देह मास्को से दिल्ली भेजी जा रही है | #📢16 नवंबर के अपडेट 🗞️
