#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔 #🎶भोजपुरी गाने
जिंदगी किस तरह बिताओगे
पास जब हमको तुम ना पाओगे
दिन में तन्हाइयां सताएंगी,
रात को चौंक के उठ जाओगे
रात भर नींद क्यों नहीं आती,
तुम ये खुद भी समझ ना पाओगे
लोग पूछेंगे कि तन्हा क्यों हो
क्या छुपाओगे,क्या बताओगे
पलकें हर बार भीग जाएंगी,
जब कभी खुल के मुस्कुराओगे
खुद को तनहा ना पा सकोगे कभी,
हर जगह मेरा अक्स पाओगे....
01:29
