महमूद ग़ज़नवी ने जब सोमनाथ मंदिर पर हमला करके लूटा 'छह टन सोना' - विवेचना
पिछली कई शताब्दियों में सोमनाथ के मंदिर को कई बार बनाया और बर्बाद किया गया. भारत के आज़ाद होने के बाद नए सिरे से सोमनाथ मंदिर को बनाने की मुहिम शुरू हुई. आज विवेचना में महमूद ग़ज़नवी के हमले और सोमनाथ मंदिर के दोबारा बनाए जाने की कहानी.