ShareChat
click to see wallet page
✨ Dhruv Tara ka Divya Rahasya ✨ ध्रुव, मात्र पाँच वर्ष के बालक… पर भक्ति इतनी दृढ़ कि जंगल की एकांत तपस्या भी उन्हें डिगा न सकी। अपमान मिला था, पर उन्होंने दुख को शक्ति में बदल दिया — और भगवान विष्णु को पाने की अटूट लगन में themselves समर्पित कर दिया। वर्षों की तपस्या के बाद जब विष्णु प्रकट हुए, उन्होंने कहा — “ध्रुव, तुम्हारी अटल भक्ति ने मुझे बाँध लिया है।” विष्णु ने ध्रुव को वरदान दिया — “तुम सदैव आकाश में एक स्थिर तारे के रूप में रहोगे।” आज उत्तर दिशा में चमकता ध्रुव तारा, एक बालक की निस्वार्थ श्रद्धा और दृढ़ संकल्प का जीवित प्रतीक है। 🙏 जय श्री विष्णु। जय भक्ति। अगर यह कथा आपको प्रेरणा दे, तो इसे अपने प्रियजनों तक ज़रूर पहुँचाएँ। हर दिन भक्ति — हर दिन आंतरिक प्रकाश। ##viral #भक्ति #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🕉️सनातन धर्म🚩 #hindu
#viral - ShareChat
00:36

More like this