हर लड़की की अपनी एक कहानी होती है — जो उसके हुनर, हिम्मत और सपनों से बनती है। वो बस दुनिया में चलती नहीं, उसे दिशा देती है — ऐसे फैसले लेकर जो परिवारों, समुदायों और समाज पर असर डालते हैं।
टाटा ट्रस्ट्स में हम गाँवों के स्कूलों में शिक्षा, डिजिटल साक्षरता और खेल को मज़बूत करने के साथ-साथ मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण के बारे में जागरूकता बढ़ा रहे हैं — ताकि हर लड़की को आगे बढ़ने के सारे साधन मिलें।
क्योंकि जब वो सीखती है, तो आगे बढ़ती है। जब वो आगे बढ़ती है, तो दूसरों को भी साथ लेकर चलती है। और जब वो चमकती है, तो पूरा समाज उसके साथ चमक उठता है।
#DayOfTheGirl #InternationalDayOfTheGirlChild #EmpowerGirls #HerPotential #Change #TataTrusts
