#📢14 अक्टूबर के अपडेट 🗞️

घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल आईलैश ग्रोथ सीरम, पाएं लंबी और घनी पलके
DIY Eyelash Growth Serum: लंबी पलकों से न सिर्फ आंखों की खूबसूरती बढ़ जाती है बल्कि चेहरा भी और आकर्षक लगता है। मार्केट में मिलने वाले आईलैश सीरम, मस्कारा और एक्सटेंशन महंगे होने के साथ-साथ केमिकल युक्त भी होते हैं, जो आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो घर पर ही नेचुरल सामग्री से एक असरदार और सुरक्षित होममेड आईलैश ग्रोथ सीरम बना सकती हैं। यह पलकों को प्राकृतिक रूप से बढ़ाने में मदद करता है और आपकी आंखों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता।