## माँ कात्यायनी — दृष्टों का नाश करने वाली और धर्म की रक्षा रक्षा करने वाली शक्तिरूपा।🌺🙏
नवरात्रि का छठा दिन माँ कात्यायनी को समर्पित है। माता के इस रूप को सफलता और यश का प्रतीक माना जाता है।
पौराणिक कथा के अनुसार, महर्षि कात्यायन ने अपनी पुत्री के रूप में माँ भगवती को प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या की. उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर मां दुर्गा ने उनके घर पुत्री के रूप में जन्म लिया और उन्हें कात्यायनी नाम से जाना जाने लगा.
जब महिषासुर का तीनों लोकों पर अत्याचार बढ़ा तब माँ कात्यायनी ने महिषासुर का वध किया।
जय माँ कात्यायनी🌸🙏

01:07