ShareChat
click to see wallet page
बंगाल में SIR अभियान रोज़ नई आग उगल रही है ! घर-घर पहुंचते ही BLO को जो मिल रहा है, उससे दिल्ली तक हिल गई है, एक ही फोटो से 17-17 वोटर कार्ड, मृत हुई औरतें 2024 में भी वोट डाल रही थीं, 90 साल की बुढ़िया का फोटो 25 साल के जवान लड़के ने लगा रखा था ! चुनाव आयोग द्वारा इस्तेमाल किए गए AI फेशियल रिकग्निशन ने तो कमाल कर दिया, एक ही क्लिक में सैकड़ों डुप्लीकेट पकड़ लिए जा रहे हैं ! यानि एक ही फोटो में अलग अलग नाम और अलग-अलग जगहों पर वोटिंग हुआ करती थी ! बॉर्डर पर तो अलग ही हंगामा है, हकीमपुर-ताराली पर रात-रात भर लाइन लगी है, बैग कंधे पर, बच्चे गोद में, सैकड़ों बांग्लादेशी रोते-गाते वापस जा रहे हैं, जो गुप्त रास्ते से बार्डर पार कर ले रहे हैं उनकी छोड़िए, BSF वालों ने भी 18 नवंबर को 500 लोगों को ऑन रिकॉर्ड पकड़ा है, जो कल तक कोलकाता में रिक्शा चला रहे थे, आज कह रहे हैं दादा बस, अबकी तो घर ही ठीक है ... ऊपर से फ्राड स्कैमर लोग OTP मांगकर धमका रहे हैं कि SIR फॉर्म नहीं भरा तो जेल होगी OTP बताओ ! मने फ्राड करने वालों ने यहां भी दिमाग लगा लिया SIR सिर्फ लिस्ट साफ नहीं कर रहा, बंगाल के 50 साल के वोटबैंक की गंदगी को भी बाहर निकाल रहा है ! ये आग अभी और भड़केगी ..... 🤗 #सामाजिक समस्या# #पॉलिटिक्स #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान

More like this