डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर एक परीक्षा हॉल में पहली बेंच पर बैठकर भारतीय संविधान लिख रहे हैं, जबकि पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान उसकी नकल करने की कोशिश कर रहे हैं। अक्टूबर 1948 में शंकर के साप्ताहिक से लिया गया कार्टून।
#डॉ बाबासाहेब आंबेडकर #फुले शाहू अंबेडकर
