#❤️Love You ज़िंदगी ❤️
और फिर एक दिन....
कोई सरकारी नौकरी से संतुष्ट होगा,
कोई हालातों से लाचार होगा
कोई खुश होगा ज़िंदगी में,
कोई खुदकुशी का तलबगार होगा
रोशन होगा दियो से घर किसी का,
किसी घर में मातम से अंधकार होगा
सफलता चूमेगी कदम किसी के,
कोई असफलता का शिकार होगा
और फिर एक दिन,
ख़्वाब होंगे हकीकत किसी के,
और कोई हकीकत में भी ख़्वाब होगा...!!!
