लूटना है तो तुम सब मिलकर,
लोन लेकर बिना किश्त देकर लूटो,
सरकार भी लुट रही है,
देश के उद्योगपति भी,
बैंक के अधिकारी कर्मचारी भी तो,
लोगों की जमा पूंजी लुट रहे है,
चोर उचक्के लफंगे की मत सोचो,
अपना दामन थाम कर लोन लेकर लूटो लूटो लूटो बस।।
फिर लोन के लिए फोन नहीं आयेगा,
बैंक कर्मचारी भी खाली बैंक में बैठे मक्खियां मारते नजर आने जरूरी है,
किश्त की सोच समझ बिना सोचे लोन लेकर लूटना भी अब जरूरी है..
**स्नेहल एम*
(पत्रकार, लेखक,कवी,शायर सामाजिक कार्यकर्ता) #✡️सितारों की चाल🌠 #🙏कर्म क्या है❓ #💞Heart touching शायरी✍️ #💝 शायराना इश्क़
