UP क़े ज़िला जौनपुर क़े 75 वर्षीय संगरूराम ने 35 वर्ष की महिला मनभावती संग ब्याह रचा लिया।
29 सितंबर को उन्होंने जलालपुर क्षेत्र की रहने वाली मनभावती (35) के साथ पहले कोर्ट मैरिज की।फिर मंदिर में सात फेरे लिए। मगर सुहागरात की रात दोनों देर तक जागते रहे। रात में ही अचानक दूल्हे संगरूराम की मौत हो गई। #उत्तर प्रदेश
