भगवान बिरसा मुंडा का बलिदान
स्वाधीनता संग्राम में गांधी, नेहरू और प्रमुख सेनानियों का जितना योगदान था, उतना ही या कई मामलों में उनसे अधिक योगदान जनजातियों और वनवासी स्वाधीनता सेनानियों का भी रहा है। चाहे वह संथाल संघर्ष हो, भूमकाल आंदोलन या वीर बिरसा मुंडा का बलिदान, इन सभी ने भारतीय स्वतंत्रता के संघर्ष में अभूतपूर्व योगदान दिया। इनके संघर्षों में केवल स्वतंत्रता की भावना ही नहीं थी, बल्कि भूमि, धर्म और परंपरा की रक्षा का संकल्प भी था।
#BirsaMunda #JanjatiGauravDiwas #TribalHeroes #Ulgulan #freedomfighters #BirsaMunda #BirsaMunda150 #बिरसा मुण्डा़ जयंती #बिरसा मुंडा पुण्यतिथि/जंयती #लोक नृत्य मांदर नाचा, बस्तर संभाग, जिला- कोण्डागांव #ट्रेडिंग #वायरल
01:51
