रूस से MBBS कर रहा अलवर का युवक हुआ लापता, नदी किनारे जैकेट और मोबाइल मिला
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र का एमबीबीएस छात्र अजीत सिंह रूस में चार दिन से लापता है. उसका मोबाइल और जैकेट नदी किनारे मिले हैं. परिवार ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है. परिजन बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जता रहे हैं और दुख में रो-रोकर बेहाल हैं.