##अन्नपूर्णामुहिम_किसानोंकेलिए वरदानढाड़ गाँव में दोहरी मदद! संत रामपाल जी महाराज ने ढाड़ गाँव को बाढ़ से बचाने के लिए 500 फीट पाइप और 4 मोटरें तो दी हीं, साथ ही गाँव की एक अति निर्धन बहन निर्मला जी को पक्का मकान बनाने का तोहफा भी दिया। यह दिखाता है कि उनकी दया सिर्फ आपदा तक सीमित नहीं, बल्कि हर ज़रूरतमंद के आँसू पोंछने के लिए है।
