💔 दर्द भरी कहानी
वो मोहब्बत जो आँखों से शुरू हुई थी, दिल तक पहुँची… और फिर टूटकर अधूरी रह गई।
आरफ़ान एक सीधा-सादा लड़का था। उसकी दुनिया बहुत छोटी थी – किताबें, सपने और उसका छोटा-सा दिल।
लेकिन उस दिल में एक दिन सना आ गई।
वो लड़की जिसकी मुस्कान ने उसकी पूरी ज़िंदगी रोशन कर दी थी।
दोनों एक-दूसरे से बातें करने लगे, सपने देखने लगे…
सना अक्सर कहती –
"तुम साथ हो न? तो मुझे किसी चीज़ का डर नहीं।"
लेकिन किस्मत को शायद ये रिश्ता मंज़ूर नहीं था।
घरवालों ने दीवारें खड़ी कर दीं।
आरफ़ान ने हज़ार कोशिश की… पर प्यार हार गया और वो जुदा हो गए।
अब आरफ़ान हर रात छत पर लेटकर आसमान देखता है और सोचता है –
"शायद वो भी कहीं उसी चाँद को देख रही होगी…"
#DilKiBaat #DardBhariKahani #TutaDil #AdhuriMohabbat #HeartTouchingStory #🗞️18 अगस्त के अपडेट 🔴 #📵Boycott American Apps ❌
