बिहार में फिर से बनने जा रही एनडीए सरकार।
मां जानकी की पावन भूमि सीतामढ़ी में आयोजित विशाल जनसभा को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने संबोधित किया। इस मौके पर जद (यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा जी सहित एनडीए परिवार के वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।
#जिला -दरभंगा #जाय मिथिला जाय मैथिली #दरभंगा #पटना बिहार #अपना बिहार

