The Whispering Doll
आर्या को पुराने घर से मिली लकड़ी की गुड़िया शुरू से ही अजीब थी।
रात में उसे बच्चों जैसी फुसफुसाहट सुनाई देती रही, मानो गुड़िया उससे खेलने की ज़िद कर रही हो।
सुबह गुड़िया अपने आप बिस्तर के पास बैठी थी, जबकि आर्या ने उसे अलमारी में बंद किया था।
जब उसने वीडियो रिकॉर्ड किया, तो गुड़िया खुद हिलती दिखी और कैमरे को देखते हुए बोली —
अब तू मेरी मम्मी है।
रिकॉर्डिंग के आखिरी फ्रेम में आर्या की चीख और गुड़िया की मुस्कान के पास पड़ी सुई-धागा ही दिखा।
#scary #bhoot #horrorstory # realhorrorstory #fearfulstory #viral #horror
00:49
