मॉरीशस की धरती पर गूँजा एक ही नाम — डॉ. भीमराव आंबेडकर!
Moka University, Mauritius में बाबा साहेब की भव्य प्रतिमा का अनावरण होता देख हृदय गर्व से भर उठा।
यह सिर्फ एक प्रतिमा नहीं,
यह विचारों की विजय है…
यह समानता, शिक्षा और न्याय के अमर संदेश का वैश्विक सम्मान है।
भारत से हजारों किलोमीटर दूर
जब बाबा साहेब के आदर्शों को इतना सम्मान मिलता है,
तो समझिए,
विचार सीमाओं से बड़े होते हैं।
बाबासाहेब ने जिस समतामूलक समाज का सपना देखा था,
वह आज पूरी दुनिया में प्रेरणा का दीप बन चुका है।
जय भीम!
नमन उस महामानव को,
जिसने दुनिया को मानवता का असली अर्थ समझाया।
#jaibhim #babasahebambedkar #bhimraoambedkar #BahujanPower #jaibhim

