प्यारे नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) किस तरह खाते-पीते थे?
खाने-पीने के बारे में प्यारे नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) का यह तरीक़ा था कि जो चीज़ सामने रख दी जाती, आप (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) हँसी-ख़ुशी खा लेते, बशर्ते कि वह पाक और हलाल हो। अगर तबीअत कराहत महसूस करती तो हाथ रोक लेते मगर दस्तरख़ान पर खाने को बुरा न कहते। #🎙सामाजिक समस्या #deen #muslim #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #MOTIVATIONAL