प्यारे नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) हमेशा अच्छा सुलूक करते थे
नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) हर एक से बहुत अख़्लाक़ से मिलते थे। पास बैठे हुए हर व्यक्ति से आप (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) इस तरह बोलते थे जैसे सबसे ज़्यादा आप उसी से मुहब्बत करते हैं, और हर व्यक्ति यही महसूस करने लगता कि जैसे नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) सबसे ज़्यादा उसी को चाहते हैं। #knowledge #🎙सामाजिक समस्या #MOTIVATIONAL #islam #muslim
