वक्त गुजरता चला गया,
हम आज भी राह में नजरे बिछाए इंतजार करते रहे है,
कभी तो वह आए नजर हमारे,
चलते हुए उनकी पायल की आवाज,
भी आयेगी छन...छन...छन करते,
उनकी आने की वही खबर दे जाएगी,
फिर हवा का रुक भी उनके आने से,
मौसम को वैसे ही बदल देगा..
राह में चलते हुवे,
नजर से नजर को हलके से इशारा करते हुवे,
प्यार का वह सफर मंजिल की और बढ़ते,
यादों की बारात निकाले देगा...
*स्नेहल एम*
(पत्रकार, लेखक,कवी,शायर सामाजिक कार्यकर्ता) #💝 शायराना इश्क़ #✡️सितारों की चाल🌠 #🙏कर्म क्या है❓ #💞Heart touching शायरी✍️
