सारी दुनिया के सवालों से बचा लूँ तुमको
अपने दिल के किसी कोने में छुपा लूँ तुमको
एक निर्णय भी नहीं हाथ में मेरे
जिंदगी मेरी है मगर कैसे अपना बना लूं तुमको
जब भी ग़म हो दिल अश्क बहे आँखों से
पोटली खोल के यादों की निकालूँ तुमको
मेरे सुख दुख के हर आँसू में बहे तू संग-संग
आँख में अपनी मैं काजल सा बसा लूँ तुमको
तूने खुशियों के भरे रंग मेरे जीवन में
माँग में अपनी सितारों सा सजा लूँ तुमको । #💔 I am Sorry #🤟 सुपर स्टेटस #🌹प्यार के नगमे💖 #😍स्टेटस की दुनिया🌍 #❤️सैड व्हाट्सएप स्टेटस
00:19
