बदज़बानी ऐसी ख़राब आदत है कि जिस आदमी में यह आदत पाई जाती है, लोग उससे दूर भागते हैं, वह आदमी दूसरों की नज़रों से गिर जाता है, सब उससे नफ़रत करने लगते हैं। बदज़बान आदमी से लोग मिलना पसन्द नहीं करते। ऐसे आदमी के बारे में अल्लाह के नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने फ़रमाया है, "ख़ुदा के नज़दीक क़ियामत के दिन सबसे ख़राब आदमी वह होगा जिसकी बदज़बानी के डर से लोग उसको छोड़ दें।" #🎙सामाजिक समस्या #muslim #islam #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #deen