🙏🌹सुप्रभात। शुभ रविवार।
नरक चतुर्दशी,रूप चौदस और छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली मनाई जाती है। इसे नरक चतुर्दशी या रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है। यह पांच दिवसीय दीपोत्सव का दूसरा दिन होता है और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माना गया है- सत्येन्द्र।
🙏☺️🌹🚩🇮🇳🌅📝 ##दिवाली #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स ##रूपचौदस#नरकचतुर्दशी
