ShareChat
click to see wallet page
मर्द एक औरत को एक बार अपने लिए चुन ले तो फिर चाहे वह किसी दूसरी औरत का पति बन जाए या फिर दुनिया की हसीन से हसीन औरत उसके कदमों में लाकर बिठा दी जाए। उसे वह सुकून फिर भी नहीं मिलता। जो अपनी मनपसंद औरत से मिलता है । क्योंकि सुकून सिर्फ जिस्म से नहीं आता। सुकून दिल से आता है। और जब एक बार दिल किसी को चुन ले तो उसके बाद कोई और कितना भी अच्छा क्यों ना हो। दिल उसे कभी इस नजर से नहीं देख पता। यह सच्चाई बहुत कड़वी है। मर्द शादी करके निभा तो लेता है । जिम्मेदारियां को पूरा भी करता है। लेकिन उसके दिल का वह कोना जहां उसकी पसंदीदा औरत रहती थी। वह जगह हमेशा के लिए खाली रह जाती है। बाहर से वह हंसता है। बातें करता है। लेकिन अंदर से जानता है कि उसका सुकून तो कहीं और खो गया है । लोग कहते हैं कि वक्त सब ठीक कर देता है। लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिनकी यादें वक्त भी नहीं मिटाता है कितने साल बीत जाए। चाहे हालात कितने भी बदल जाए । दिल उसी जगह अटका रहता है जहां उसने पहली बार सुकून पाया था । हकीकत यह है की दूसरी औरतों उसे मोहब्बत दे सकती हैं। साथ दे सकती हैं । लेकिन वह सुकून नहीं दे पाती । क्योंकि सुकून का रिश्ता खूबसूरती से नहीं दिल से जुड़ा होता है । और अगर दिल एक बार किसी को चुन ले तो फिर बाकी सब सिर्फ समझौता बनकर रह जाता है। कितने ही मर्द ऐसे हैं जो जिम्मेदारियां में फंसकर किसी और के हो जाते हैं। लेकिन जब वह रात को अकेले होते हैं। तो उनके ख्याल उस औरत के पास जाकर रुक जाते हैं । जिसे वह सच में चाहते थे। और यह सबसे बड़ा दर्द है। जिंदगी भर जीना किसी और के साथ लेकिन दिल हर वक्त किसी और के पास होना। यह अधूरापन इंसान को तोड़ देता है। बाहर से सब कुछ ठीक दिखता है। लेकिन अंदर से एक खालीपन रह जाता है। वही खालीपन उसे चैन से जीने नहीं देता और यही वजह है कि चाहे उसे दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत भी मिल जाए । वह फिर भी बेचैन रहता है। ✍️✍️ #dard e dil #share #sharechat

More like this