एक व्यक्ति ने नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) से सवारी के लिए ऊँट माँगा। आप (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने मुस्कराते हुए कहा, "हम तुम्हें ऊँटनी का एक बच्चा देंगे।" उसने हैरत से कहा, "मैं ऊँटनी का बच्चा लेकर क्या करूँगा? मुझे तो सवारी के लिए एक ऊँट चाहिए।" प्यारे नबी ने मुस्कराते हुए कहा, "हर ऊँट किसी ऊँटनी का बच्चा ही होता है।" सब हँस पड़े। #deen #news #muslim #islam #❤️Love You ज़िंदगी ❤️