अगर आपने हाल ही में पॉपुलर हुए स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai का नाम सुना है, तो बता दें कि Zoho की तरफ से आने वाली यह अकेली ऐसी ऐप नहीं है, जिसका इस्तेमाल आप रेगुलर ऐप्स की जगह पर कर सकते हैं। दरअसल Zoho ऐसे कई टूल्स (जिनमें ऐप्स और वेबसाइट दोनों शामिल हैं) उपलब्ध कराता है, जिसका इस्तेमाल कई बड़े ब्रैंड लंबे समय से कर रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही काम के ऐप्स और टूल्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें Zoho ने बनाया है और उन्हें आप Arratai की तरह तुरंत इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।
#i. lave my india #make in india
