Hanuman Ji ne Surya se kya seekha
बाल हनुमान सिर्फ शक्ति के प्रतीक नहीं थे, वे ज्ञान के साधक भी थे।
जब उन्होंने सूरज को फल समझकर निगल लिया, तब पूरी सृष्टि हिल गई।
पर वही सूरज बाद में उनके गुरु बने।
हनुमान जी ने सूर्यदेव से वेद और धर्मशास्त्रों का गहन ज्ञान प्राप्त किया।
इसलिए उन्हें कहा जाता है — बल, बुद्धि और भक्ति के त्रिदेव।
जय बजरंगबली
ज्ञान और भक्ति से जुड़ें — Hare Krishna Bhakti Vibes के साथ
हर दिन एक प्रेरणा — हर दिन आत्मा का उत्थान
##viral #भक्ति #jay hanuman #जयश्रीराम🚩🚩 #जयश्री राम,🚩🚩🚩
00:35
