#bharmakumaris om shanti 𝙲𝙷𝙰𝙽𝙶𝙸𝙽𝙶 𝚀𝚄𝙾𝚃𝙴𝚂.
1) निरंतर अपने अच्छे करम करते रहो.
👉 नदी का पाणी मीठा होता है क्योंकि वो पानी देते रहता है.
👉 सागर का पानी खरा होता है क्योंकि वो हमेशा लेते रहता है.
👉 नाले का पाणी दुर्गंध देता है क्योंकि वो हमेशा रखा रहता है.
यही जिंदगी है.
😊 यदि देते रहोगे तो मीठे लगोगे.
😊 यदि लेते रहोगे तो खारे लगोगे.
😊 यदि रुके रहोगे तो बेकार लगोगे.
2) जो लोक दुसरो का हक और खुशीयां छीन लेते है वो इंसान कभी भी सुकून से सांसे नही ले सकेगा, क्योकी जब कर्म मिलने आते है तब सोचने का भी वक्त नही देता, समय और कर्म का थप्पड जब गाल पर पडता है तो इंन्सान के होश उड जाते है.
3) मजबूरी के साथ कभी किसी से प्यार नही करना, किसी पर एहसास करके अपनी खुशियां दाव पर नही लगाना है अगर दिल करे तो उसे सच्चा प्यार करना वरना झूठी अफवाओ से किसी को भी बदनाम नही करो.
4) उस इंसान के सामने कभी मत रोना जिसके सामने आपके रोने से उसे कोई फर्क नही पडता, ऐसा इंसान जब आपके बातों को ही नही समज सकता तो वो आपके आसूओ को क्या समझेंगे.
5) आज सबके पास आंखे है लेकिन सबके पास समान दृष्टिकोण नही है, बस यही बात इंन्सान को इंन्सान से अलग कर देती है.
6) जिस व्यक्ति को आपके रिश्ते की कदर नही है वहां पर खडे रहने से बेहतर है की अपने जीवन मे हमेशा अकेले और अपने पैरो पर ही खडे हो जाये, जहां आपकी उपस्थिती का होना यह स्वयं को ही जूते मारने के बराबर है, इसलिये दूर हो जाये ऐसे इंन्सान के जीवन से, जहां आपकी कदर ना हो, ना आपके रिश्ते की.
7) प्रेम क्या है.
🥰 प्रेम धोखा नही जीने का एक मौका है.
🥰 प्रेम बंधन नही आजादी का सलिक है.
🥰 प्रेम कोई रूप नही गुणों का स्वरूप है.
🥰 प्रेम अपवित्र नही, पवित्रता का स्वरूप है.
🥰 दुसरो को इज्जत वही इन्सान दे सकता है जो खुद इज्जतदार होगा, क्योकि इंन्सान दुसरो को वही चीज देता है जो उसके पास उपलब्ध है.
