💰 LIC ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही में 10,957 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया,
▶️ पिछले साल की समान अवधि से 5.02% ज्यादा है।
▶️ कंपनी की प्रीमियम आय 4.72% बढ़कर 1,19,618 करोड़ रुपये रही।
📊 मुख्य आंकड़े:
✅ प्रीमियम आय: ₹1,19,618 करोड़ (+4.72%),
✅ मुनाफा: ₹10,957 करोड़ (+5.02%),
✅ एक्सपेंस रेश्यो: 10.47% (-1.4%),
✅ ग्रॉस एनपीए: 21% घटकर ₹8,436 करोड़,
✅ नेट एनपीए: 36% घटकर ₹3,630 करोड़,
✅ नेट एनपीए रेश्यो: 1.42% (पिछले साल 1.95%),
🎯 LIC का ओवरऑल मार्केट शेयर 63.51% है और यह देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी बनी हुई है।
.
#बीमा योजना स्टेटस #FINANCE #investment #lic #LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम)
