#💐दिग्गज क्रिकेटर का निधन डेविड लॉरेंस का 22 जून को 61 साल की उम्र में निधन हो गया. डेविड लॉरेंस मोटर न्यूरॉन डिजीज (MND) से पीड़ित थे. जून 2024 में उन्हें इस बीमारी का पता लगा था. MND के चलते दिमाग और तंत्रिका तंत्र बुरी तरह प्रभावित होता है, जिसके कारण आदमी कमजोर होता चला जाता है.

